Breaking News

400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना पुनः लागू करने की मांग, शिवसेना ने किया विरोध प्रदर्शन

Khojkhbarchhattisgarh.com
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता कांकेर


कांकेर। शिवसेना जिला कांकेर द्वारा 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः प्रारंभ करने की मांग को लेकर नया बस स्टैंड में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन कर भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई गई।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता महेश वासुदेव दुबे ने कहा कि प्रदेश में पहले 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50% छूट मिलती थी, लेकिन अब इसे घटाकर मात्र 100 यूनिट कर दिया गया है। इस फैसले से मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया है। 100 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को पूरा बिल चुकाना पड़ रहा है, जिससे आम जनता की रसोई बचत पर सीधा असर पड़ रहा है।
श्री दुबे ने इसे भाजपा सरकार की “बड़ी डकैती” करार देते हुए आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरू की गई राहत योजना को खत्म कर जनता पर भार डाला गया है। उनका कहना था कि भाजपा सरकार के इस जनविरोधी फैसले से उपभोक्ताओं के बिजली बिल लगभग दोगुने हो गए हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की कि अविलंब 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू किया जाए और इस अन्यायपूर्ण निर्णय को वापस लिया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में शिवसैनिकों सुखचंद मंडावी, नोहर मंडावी, अरसीराम मंडावी, संजय मंडावी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

About Santosh Kumar

Check Also

छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान खरोरा-केसला से हुआ प्रारंभ

Khojkhbarchhattisgarh.com “वोट_चोर_गद्दी_छोड़ो” — लोकतंत्र की मांग, जनता की आवाज़ ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा खरोरा …