Breaking News

तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा चुनाव सम्पन्न – मनीराम साहू बने अध्यक्ष,

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता संतोष कुमार यदु

तिल्दा-नेवरा।  छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के निर्देशानुसार तहसील साहू संघ तिल्दा-नेवरा का चुनाव 4 अक्टूबर 2025 को नया भवन दशहरा मैदान, तिल्दा में लोकतांत्रिक एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया में तहसील के अंतर्गत 6 परिक्षेत्रों के लगभग 130 ग्रामों से प्रत्येक ग्राम के 5-5 प्रतिनिधि, कुल 498 ग्रामीण पदाधिकारियों ने भाग लेकर लोकतंत्र की सशक्त परंपरा को मजबूती प्रदान की।
अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में मनीराम साहू (घिवरा) ने 374 मत प्राप्त कर 261 मतों के भारी अंतर से विजय प्राप्त की। उनके प्रतिद्वंदी अशवंत दास साहू (तिल्दा) को 113 मत मिले, जबकि 11 मत अमान्य घोषित किए गए।
अन्य पदों के परिणाम इस प्रकार रहे —
उपाध्यक्ष: गिरेन्द्र साहू (निनवा) – 384 मत, राजा भरत साहू (बुड़ेरा) – 104 मत, अमान्य – 10, जीत का अंतर – 280 मत
संगठन सचिव: फागुराम साहू (खुड़मुड़ी) – 345 मत, वीरेन्द्र साहू (तिल्दा) – 142 मत, अमान्य – 11, जीत का अंतर – 203 मत
महिला उपाध्यक्ष: श्रीमती संगीता साहू (संगुनी) – निर्विरोध निर्वाचित
महिला संगठन सचिव: श्रीमती टिकेश्वरी साहू (बुड़ेनी) – निर्विरोध निर्वाचित
चुनाव प्रक्रिया का संचालन जिला साहू संघ रायपुर की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला अध्यक्ष देवनाथ साहू, निर्वाचन अधिकारी पंचराम साहू, दुजेराम साहू, तथा समाज के वरिष्ठ सदस्य तोषणलाल साहू, मनीष साहू, चंद्रशेखर साहू, भेखराम साहू, हिरामन साहू, ईश्वरी साहू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
तहसील स्तर पर प्रमुख पदाधिकारी —
पोषण साहू (अध्यक्ष), डॉ. शिवप्रसाद साहू, जीवन साहू, त्रिलोचन साहू (तिल्दा) एवं विभिन्न परिक्षेत्र अध्यक्षगण, पदाधिकारी — झब्बू साहू, सोहन साहू, खिलेश्वर साहू, तुलेश्वर साहू (रायखेड़ा), योगेश कुमार साहू, दशरथ साहू, सुरेश साहू, मनोज साहू, रामाधार साहू, पूनम साहू, दिलीप साहू, लक्षणि साहू, बिमला साहू (बुड़ेरा), संतोष साहू, मुकेश साहू, सोनम साहू, रतनी साहू, तखत साहू (लखना), डागेश्वर साहू, केशव साहू, नंदनी साहू, मीना साहू (सरारीडीह), पवन साहू, सुरेन्द्र साहू, संतोष साहू, रामलाल साहू, बिशहत साहू (किरना) आदि उपस्थित रहे।
युवा संगठन से योगेन्द्र साहू (युवा अध्यक्ष), गजानंद साहू, मोनेश साहू एवं सोनू साहू (उपाध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए।
चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात समाज के वरिष्ठजनों, पदाधिकारियों एवं उपस्थित जनसमूह ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नया नेतृत्व समाज के संगठन को और अधिक सशक्त बनाएगा तथा सामाजिक प्रगति, एकता और सहयोग की भावना को नई दिशा प्रदान करेगा।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …