जहां पर भी सहयोग का आवश्यकता होगा , मै अपने 113 लोगो व अपने पेनल के साथियों के साथ खड़ा रहूंगा ….
दास जी साहू _ पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ रायपुर

तिल्दा नेवरा / दास जी साहू _ पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष _ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ , जो रायपुर जिला साहू संघ के जिला उपाध्यक्ष , एवं 06 वर्ष पहले तहसील साहू संघ तिल्दा नेवरा के तहसील अध्यक्ष रह चुके है , उन्होंने समाज हित में क्या कहा आइये हम आगे देखते हैं।
तिल्दा नेवरा तहसील का चुनाव जिला साहू संघ निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में शानदार व शांति पूर्वक सफलता पूर्वक हुआ ,
समाज के जागरूक मतदाता साथी जिसे प्रजा तंत्र में साक्षात भगवान माना गया हैं , मतदाता चाहते है तो गरीब को अमीर बना देते है , और अमीर को गरीब बना देते हैं। तो इस प्रजातंत्र के मतदाता हैं जिसे भगवान का दर्जा मिला हैं उन सभी भगवान को मेरा हृदय से प्रणाम,
और एक सच्चाई है जो मेरे आत्मा का आवाज है मै तहसील में चुनाव हो करके थोड़ा भी नहीं चाहता था ,
जैसे प्रदेश में सभी पदों के लिये निर्वाचन प्रक्रिया हुआ उसी प्रक्रिया में चुनाव करा कर तिल्दा नेवरा में भी सभी पद निर्विरोध करा कर तिल्दा नेवरा का नाम का इतिहास बनवाना चाहता था , लेकिन इस बात पर किसी ने ध्यान व जोर नहीं नहीं लगाया न ही किसी ने कोई प्रयास नहीं किया , इसीलिए चुनाव कराया गया , अब चुनाव हो गया है , हमारे नया तहसील अध्यक्ष आदरणीय गुरूजी श्री मनी साहू ऐतिहासिक वोटो से जिते हैं , इसलिए शपथ ग्रहण भी ऐतिहासिक रूप से कराएंगे।
जब ऐतिहासिक शपथ ग्रहण होगा तो बजट भी व्यवस्था करना होता है , इसलिए मै चाहता हूं हमारे तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी , और हमारे दो क्षेत्रीय मंत्री माननीय टंक राम जी वर्मा एवं जगत गुरू संत सम्राट खुशवंत साहेब जी , समाज सेवी , अनिल अग्रवाल जी , नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा एवं तिल्दा नेवरा के सभी 22 पार्षदों को आमंत्रित कर शपथ ग्रहण कराने हेतु बड़े भाई मनी राम साहू , पुर्व अध्यक्ष पोषण साहू जी से निवेदन करता हूं।
दास जी साहू ने सामाजिक एकता बनाए रखने तिल्दा नेवरा तहसील साहू संघ का नाम पुरा देश में विख्यात हो इसीलिए मै तहसील अध्यक्ष मनी गुरूजी को कंधे से कंधे मिलाकर पूरा तन से मन से और धन से साथ दुंगा। और हमारे तहसील के मुखिया होने के नाते मनी गुरूजी के हर आदेश का सम्मान कर लोगो के बिच में एकता का संदेश देने में कोई कमी नहीं करूंगा ये दास जी साहू का वादा है, दास जी साहू ने भक्त माता कर्मा जी के पावन चरणों में कोटि कोटि वन्दना, और प्रणाम कर प्रार्थना किया है कि तिल्दा नेवरा तहसील पुरा देश में एकता के नाम पर जाना जाये।
और कुछ लोग लड़ाने भिड़ाने के चक्कर में अशोभनीय बाते लिख कर ग्रुप में डाल रहे हैं उन्हें भी बहुत बहुत बधाई , क्योंकि उनके के कुछ अच्छा करने का समय नहीं हैं इसलिए उन्हें वो काम करते रहने दीजिए, और बाकी हम सब समाज हित में मनी गुरूजी के बताए मार्ग पर चलेंगे, तभी तिल्दा नेवरा तहसील साहू संघ में एकता का मिशाल देखने को मिलेगा।
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता को समाचार प्रकाशित करने की जानकारी दास जी साहू ने दिया।
khojkhbarchhattisgarh hindi news