Breaking News

गोदावरी इस्पात कंपनी पर कार्रवाई की मांग, शिवसेना ने प्रेस क्लब में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Khojkhbarchhattisgarh.com

कांकेर जिले में 5000 पेड़ों की अवैध कटाई और वन क्षेत्र में सड़क निर्माण का आरोप

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर

रायपुर   कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम कच्चे आरी डोंगरी स्थित गोदावरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की लोह अयस्क खदान में बड़े पैमाने पर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी द्वारा लगभग 5000 पेड़ों की अवैध कटाई की गई और वन क्षेत्र में बिना अनुमति अवैध सड़क निर्माण कराया गया है।
इस गंभीर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग को लेकर शिवसेना छत्तीसगढ़ ने रायपुर प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।
शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा कि गोदावरी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा पर्यावरणीय नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार और वन विभाग से मांग की कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों एवं कंपनी पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
शिवसेना नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ेगा और पर्यावरण संरक्षण के लिए जनआंदोलन का रूप दिया जाएगा।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …