Breaking News

तिल्दा-नेवरा में विकास कार्यों को नई गति, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा ने किया भूमि पूजन

Khojkhbarchhattisgarh.com
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत डा श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड किसान राइस मिल के पास वार्ड क्रमांक 3 में  बुधवार को महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा की उपस्थिति में  किसान राइस मिल  के पास समुदायिक भवन के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया।

वहीं, लगभग दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले समुदायिक भवन का भूमिपूजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला वर्मा ने बताया कि “नगर में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। समुदायिक भवन का निर्माण होने से वार्डवासियों को सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए अब इधर-उधर भवन की तलाश नहीं करनी पड़ेगी।”

स्थानीय वार्डवासियों में खासा उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। लोगों ने भवन निर्माण को लंबे समय से चली आ रही आवश्यकता की पूर्ति बताया और नगर पालिका प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर नगर पालिका सीएमओ अनीश ठाकुर रायपुर जिला ग्रामीण महामंत्री श्री अनिल अग्रवाल,  वार्ड पार्षद राजकुमार गेंण्ड्रे, श्रीमति रानी सौरभ जैन, विनोद नेताम, धर्मेंद्र डहरिया,  तथा भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को विश्वास दिलाया कि नगर के हर वार्ड में जनसुविधा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और पारदर्शी तरीके से योजनाओं को ज़मीन पर उतारा जाएगा।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …