Breaking News

दिलीप कुमार वर्मा बने राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

खरोरा श्रमिक हितों के प्रति उनकी निष्ठा और संघर्षशीलता को देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चौधरी ने दिलीप कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

दिलीप वर्मा लंबे समय से श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं और मजदूर वर्ग के हित में लगातार सक्रिय रहे हैं। उनके इस नियुक्ति पर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिलीप वर्मा को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने सदैव मजदूरों के हित में कार्य किया है और आशा है कि वे आगे भी श्रमिकों की आवाज को मजबूती से उठाते रहेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दिलीप वर्मा ने कहा कि,

“मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक चौधरी, छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, गिरीश देवांगन, सुनील सनी अग्रवाल एवं सभी जिला अध्यक्षों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।”

दिलीप वर्मा ने कहा कि वे प्रदेश के सभी श्रमिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएंगे और मजदूर हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेंगे।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …