
ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण की नई कार्यकारिणी की घोषणा सोमवार, 9 अक्टूबर की देर शाम जिलाध्यक्ष श्याम कुमार नारंग ने की। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय की सहमति से घोषित इस टीम में कुल 2
पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।
नई कार्यकारिणी में युवाओं और अनुभवी कार्यकर्ताओं का संतुलन साधते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर जोर दिया गया है। कुछ पुराने पदाधिकारियों को प्रमोशन मिला है, जबकि कई नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्व उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला को इस बार महामंत्री बनाया गया है, वहीं ललिता वर्मा को पहली बार महिला महामंत्री का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। शिवशंकर वर्मा को पुनः उपाध्यक्ष के रूप में स्थान दिया गया है।
संगठन के ऊर्जावान और सक्रिय युवा नेता विकास कोटवानी को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है।
घोषित कार्यकारिणी में —
👉 6 उपाध्यक्ष
👉 2 महामंत्री
👉 1 कोषाध्यक्ष
👉 1 सह-कोषाध्यक्ष
👉 6 मंत्री
👉 2 प्रवक्ता
👉 ‘मन की बात’ प्रमुख व सह-प्रमुख
👉 प्रचार-प्रसार मंत्री एवं सह मंत्री
👉 कार्यालय प्रभारी व सह प्रभारी
👉 सोशल मीडिया प्रभारी व 2 सह प्रभारी
👉 आईटी सेल प्रभारी व सह प्रभारी शाहिद कुल्लाल
कुल मिलाकर 29 पदाधिकारियों की यह टीम भाजपा रायपुर ग्रामीण के संगठन को नई दिशा और गति देने के उद्देश्य से गठित की गई है।
khojkhbarchhattisgarh hindi news