Breaking News

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ खरोरा में होगा बड़ा विरोध प्रदर्शन

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा

खरोरा। राज्य में बिजली बिलों की बढ़ी दरों ने आम जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। मध्यम और निम्न वर्ग पर बिजली बिल का भारी बोझ पड़ने से लोगों में गुस्सा उबाल पर है। जनता अब सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में है।


संयुक्त मोर्चा करेगा आंदोलन
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने संयुक्त रूप से 16 अक्टूबर को खरोरा में बिजली बिल बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
कार्यक्रम के तहत तिगड्डा चौक से केसला स्थित बिजली ऑफिस तक पैदल यात्रा निकाली जाएगी।
प्रशासन को दी गई चेतावनी


इस आंदोलन की जानकारी 13 अक्टूबर को खरोरा थाना प्रभारी, तहसीलदार और सहायक यांत्रिकी को ज्ञापन के माध्यम से दी गई है। ज्ञापन में बताया गया है कि आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सेनानी और ग्रामीण प्रदर्शन में शामिल होंगे।


जनता का दर्द — बिल और कटौती दोनों से त्रस्त
आम नागरिकों का कहना है कि बिजली बिल में भारी बढ़ोतरी से घरेलू बजट चरमरा गया है। वहीं, क्षेत्र में लगातार अनियंत्रित बिजली कटौती ने किसानों और छोटे कारोबारियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।


सरकार से दो टूक मांग
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द बिजली दरों में कटौती नहीं की और कटौती की समस्या पर रोक नहीं लगाई, तो आंदोलन को राज्यभर में विस्तार दिया जाएगा।
आंदोलन का स्पष्ट उद्देश्य है —


👉 बिजली दरों में बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए
👉 बिजली कटौती पर नियंत्रण लगाया जाए

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …