Breaking News

पत्रकार पर हमला: जनसंपर्क विभाग के अधिकारी संजीव तिवारी पर गंभीर आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग तेज

Khojkhbarchhattisgarh.com

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। छत्तीसगढ़ संवाद कार्यालय में पदस्थ अपर संचालक श्री संजीव तिवारी पर पत्रकार से मारपीट करने और झूठा एफ.आई.आर. दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अधिकारी तिवारी को पत्रकार के साथ हाथापाई करते और गला दबाने का प्रयास करते साफ देखा जा सकता है।
यह पूरा मामला पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला और प्रशासनिक मर्यादा का उल्लंघन माना जा रहा है। घटना ने न केवल पत्रकारों में रोष उत्पन्न किया है, बल्कि पूरे मीडिया जगत ने इसकी कड़ी निंदा की है।
📌 घटना का क्रम:
1️⃣ 07 अक्टूबर 2025 — “बुलंद छत्तीसगढ़” समाचार पत्र में “जनसंपर्क विभाग का अमर सपूत” शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई, जिसमें संजीव तिवारी के दो दशक से बिना स्थानांतरण पदस्थ रहने का उल्लेख था।
2️⃣ 08 अक्टूबर को जब समाचार पत्र के प्रतिनिधि अभय शाह संवाद कार्यालय पहुँचे, तो श्री तिवारी ने कथित रूप से उनके साथ अभद्रता की।
3️⃣ 09 अक्टूबर को पत्रकार अभय शाह और उनके सहयोगी समाधान हेतु पुनः कार्यालय पहुँचे, लेकिन वहीं श्री तिवारी ने पहले कॉलर पकड़कर धक्का दिया और फिर गले को दबाकर जानलेवा हमला किया।
4️⃣ वायरल वीडियो में यह पूरा घटनाक्रम स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
🟥 पत्रकार संगठनों का आक्रोश:
राज्यभर के पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपी अधिकारी पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
पत्रकार संगठनों का कहना है कि यदि शासन इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो राज्यभर में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
मांग:
➡️ अधिकारी संजीव तिवारी को तत्काल निलंबित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए।
➡️ पत्रकार अभय शाह व संपादक मनोज पांडे को न्याय मिले।
➡️ भविष्य में ऐसे घटनाक्रम दोहराए न जाएं, इसके लिए शासन स्तर पर स्पष्ट नीति बने।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …