Breaking News

तिल्दा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : दीपावली में उपद्रव मचाने वाले 45 आरोपी जेल भेजे गए

Khojkhbarchhattisgarh.com

60 से अधिक लोगों पर बाउंडओवर की कार्रवाई — तिल्दा क्षेत्र में पुलिस की चौकस निगरानी से शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पर्व

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा (जिला रायपुर)।
दीपावली और मातर पर्व के दौरान क्षेत्र की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर तिल्दा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में पुलिस एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने लगातार गश्त और भ्रमण करते हुए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में उपद्रव फैलाने वाले 45 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, जबकि 60 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध बाउंडओवर की कार्रवाई न्यायालय से कराई गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई धारा 170 बीएनएसएस के तहत की।


इस दौरान तिल्दा पुलिस और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गांव-गांव जाकर जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित किया और उनके सहयोग से त्योहार को शांति और सौहार्द के वातावरण में संपन्न कराया
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने कहा कि,
“दीपावली के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में सामाजिक एवं निजी शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती रहेगी।”
पुलिस टीम ने पर्व के दौरान सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों का धन्यवाद भी व्यक्त किया

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …