ग्राम बैजलपुर में गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती मे शामिल हुए मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष मंजू लता रात्रे
रिपोर्टर संतोष सांडे नवागढ
बेमेतरा : बेमेतरा जिला जनपद नवागढ अंतर्गत आने वाले ग्राम बैजलपुर में आज परम पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी का सर्व प्रथम पुजा अर्चना कर जैत खाम मे पालो चढाया गया बाबा जी जयंती बडे ही धूमधाम से व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष मंजू लता रात्रे मुख्य अतिथि के रूप में अपने साथियों के साथ उपस्थित रहे साथ ही ग्राम पंचायत बोरतरा के पूर्व सरपंच मानसिंह साहू झम्मन साहू पंच कलीराम साहू बीरेंद्र साहू मनास साहू अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ ही ग्राम बैजलपुर के ग्राम वासीयों के द्वारा मुख्य अतिथि मंजू लता रात्रे और अन्य अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया जिसमें मुख्य रूप से उबारन सांडे शंकर सांडे धनुष संडे रामरतन सांडे धर्मु सांडे ईश्वरी सांडे नवल सांडे बीनू जांगड़े रामनारायण जांगड़े चतुर सांडे बसंत सांडे तोरण टंडन संतोष सांडे धनलाल सांडे गौकरन सांडे रामस्वरूप सांडे श्रीकांत सांडे रवि सांडे परमेश्वर सांडे सनत सांडे राजा सांडे चितरंजन सांडे सत्येंद्र सौरभ भुनेश्वर बंटी
नेमबाई सांडे आशा बाई सांडे श्याम बाई सांडे भगवतीन बाई सांडे दुकलहीन बाई सांडे सुमित्रा बाई सांडे किरन बाईं सांडे अहिल्या बाई सांडे शशि सांडे गुलापा सांडे हुलसी सांडे बेबी टंडन रुक्मणी जांगड़े अन्य गांव के सभी ग्रामवासीयों के द्वारा जयंती कार्यक्रम मे शामिल होकर पंथी नृत्य का आनंद लिया गया ।आज के परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का जयंती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव के सत के प्रचार पंथी पार्टी एवं समस्त ग्राम बैजलपुर वासियों का मुख्य रूप से योगदान रहा और मुख्य रूप से समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे