Breaking News

राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना2024-25 में  शा  पूर्व मा शा भोजपुर चांपा के दो छात्रों का चयन

Khojkhbarchhattisgarh.com
खोज खबर छत्तीसगढ़ जिला ब्यूरो हरी देवांगन

जांजगीर-चांपा :    भारत सरकार मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना कक्षा 8वीं में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने की महत्वपूर्ण योजना है l इस योजना के तहत कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक प्रतिमाह 1000/-की छात्रवृति प्रदान की जाती है l
       इस महत्वपूर्ण परीक्षा में  शा. पूर्व. माध्यमिक शाला  भोजपुर चांपा के प्रेम कुमार रात्रे पिता हरिवंश कुमार रात्रे 28 वें स्थान पर और ओंकार देवांगन पिता जगेश्वर देवांगन 29वें  स्थान पर अनारक्षित केटेगरी में चयन हुआ ।
यह उपलब्धि  छात्र और उनके माता -पिता के लिए एक वरदान साबित होगा । उनके उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।


    विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह के विशेष मार्गदर्शन और विद्यालय के प्रधान पाठक श्रीमती नीरा प्रधान के साथ विषय शिक्षक श्री टिकेश्वर कौशिक,श्रीमती गोरेती तिर्की, श्रीमती उमा देवी पटेल, श्रीमती बबीता बानी, और रामाधार सिंह कंवर का विशेष मार्गदर्शन के साथ बच्चों का मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद से यह सफलता मिली है। दोनों छात्रों के चयन पर विद्यालय परिवार और पालक हर्षित है । इस उपलब्धि पर प्रधान पाठक श्रीमती नीरा प्रधान एवं शिक्षक गण की ओर शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

About Santosh Kumar

Check Also

गणेश झांकी कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की संयुक्त भागीदारी

Khojkhbarchhattisgarh.com