
संवाददाता खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो
नगरगांव (खोज खबर छत्तीसगढ़)। ग्राम पंचायत नगरगांव के वार्ड उमाका में जनपद मद से स्वीकृत सौर ऊर्जा आधारित पानी टंकी निर्माण कार्य तीन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। वर्ष 2023-24 में स्वीकृत इस योजना का निर्माण कार्य 12 नवम्बर 2024 को प्रारंभ किया गया था, लेकिन आज तक टंकी में एक बूंद पानी भी नहीं भरा गया है।
जनता को राहत देने की बजाय यह योजना खुद ही एक समस्या बन गई है। टंकी निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार सोनवानी और पंचायत सचिव श्रीमति स्वाति खोब्रागड़े पर थी। बिना किसी सूचना और सार्वजनिक जानकारी के, कार्य को “पूर्ण” दिखा दिया गया। सरपंच और एजेंसी को भी अंधेरे में रखा गया और पंचायत सूचना पटल में कार्य पूर्ण होने का झूठा उल्लेख किया गया।
सबसे गंभीर बात यह है कि सोलर पैनल में कंट्रोल यूनिट तक नहीं लगाई गई है, जिससे पूरे सिस्टम ने कभी काम ही नहीं किया। पानी की भारी किल्लत झेल रहे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस मुद्दे पर जनपद सदस्य दयाशंकर निषाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, “अगर नहीं सुलझा सकते तो छोड़ दो ठेकेदारी और कुर्सी! आम जनता को पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए तरसाना अत्यंत निंदनीय है।”
ग्रामीणों की मांग है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच हो, जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पानी की समस्या का शीघ्र समाधान हो।
– खोज खबर छत्तीसगढ़ क़लम से आयेगी क्रांति
khojkhbarchhattisgarh hindi news