Breaking News

दीप्ती गोविंद वर्मा सभापति ने नवागांव में पुस्तक वितरण कर मुसुवाडीह विद्यालय में रोपे पौधा

Khojkhbarchhattisgarh.com
ब्लॉक संवाददाता मनीषा टंडन

सिमगा:-जिला पंचायत बलौदाबाजार भाटापारा क्षेत्र क्रमांक 02 के अंतर्गत नवनिर्वाचित सभापति स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास श्रीमती दीप्ती गोविंद वर्मा ने अपने क्षेत्र झिरिया,नवागांव, मुसुवाडीह, बछेरा मनोहरा का भ्रमण किया जिसमें शासकीय विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए नवागांव हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों को पुस्तक वितरण किया वही नवागांव एवं मुसवाडीह विद्यालय परिसर में आम जामुन का पौधा लगाया महिला बाल विकास की योजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र में सहयोग करने की बात कही अपने क्षेत्र के विकास में सहयोग किया जाएगा सभी पाठशालाओं में पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए पौधारोपण की सलाह दिया जर्जर विद्यालय भवन आंगनबाड़ी भवन का जायजा लिया सी सी रोड़ एवं गली मरम्मत पर जोर दिया जाएगा विद्यालय में शिक्षकों की कमी एवं अतिरिक्त कक्ष पर जल्द निपटारा की बात कही उक्त अवसर पर सरपंच प्रभा साहू,नीरा कोसले, प्रतिमा साहू,कामलेश्वर यदु,यू डी गेंडरे प्राचार्य लक्ष्मण कुमार वर्मा, खोरबाहरा वर्मा, ओंकार साहू, (पत्रकार)इंद्रकुमार ध्रुव, संतोष ध्रुव,तिलक वर्मा,विजय साहू, विलियम, अभिलाष वर्मा साथ शामिल रहे।

About Santosh Kumar

Check Also

छाया वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान खरोरा-केसला से हुआ प्रारंभ

Khojkhbarchhattisgarh.com “वोट_चोर_गद्दी_छोड़ो” — लोकतंत्र की मांग, जनता की आवाज़ ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा खरोरा …