Breaking News

गौरवशाली भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन हुआ संपन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com

सर्वसम्मति से सम्मेलन में पदाधिकारी का हुआ चुनाव

खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ हरि देवांगन
जिला उप मुख्यालय,,, चांपा में 22/06/2025 को नगर के भोजपुर चौक स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला कार्यालय में कामरेड डॉ० सोमदास गोस्वामी,कामरेड निसार अली दोनों राज्य परिवेक्षक की गरीमामयी उपस्थिति में एक दिवसीय पार्टी जिला सम्मेलन आयोजित था,कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) / किसान सभा रायपुर के राष्ट्रीय कलाकार कामरेड निसार अली एवं कामरेड देव नारायण साहू के द्वारा नाचा गम्मत शैली में कार्यक्रम प्रस्तुत किये व जनगीत गाये,सुबह 12 बजे सैकडों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाल कर नारा लगाते हुये नुक्कड़ सभा करते हुये भोजपुर मोहल्ले का भ्रमण कर पार्टी कार्यालय में रैली का समापन किया,उपस्थित साथीयों ने सम्मेलन स्थल कामरेड मुकेश वोहरा भवन के परिसर में शहीद बेदी बनाकर दिवंगत सभी कामरेड साथीयों को और देश और दुनियां के समाजिक बदलाव और लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपने जीवन लगा देने वाले शहीदों को एवं आतंकी और ताना शाही कार्यवाही से दिवंगत हुये आम जनता को श्रद्धांजलि देते हुये शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर पार्टी झंड़े का ध्वजा रोहण डॉ० सोमदास गोस्वामी के द्वारा किया गया,
गौर तलब है कि सम्मेलन प्रारंभ करते हुये 05 सदस्यों का अध्यक्ष मंडल चुना गया, वरिष्ठ कामरेड संतुदास महंत, जिला सचिव कामरेड सत्य नारायण कमलेश, चाम्पा नगर सचिव कामरेड मुकेश वोहरा, अकलतरा ब्राँच सचिव कामरेड चंद्रप्रकाश लावानियां, किसान नेता कामरेड केराराम मन्नेवार एवं राज्य परिवेक्षक डॉ० सोमदास गोस्वामी, कामरेड निसार अली के मार्ग दर्शन में सम्मेलन प्रारंभ हुआ। कामरेड परवीन वोहरा, कामरेड रुथतरन्नुम कमलेश, कामरेड हीराकुवँर राज अकांशा मन्नेवार, कामरेड गोमती गोड़, कामरेड शांती गोड़, कामरेड बुधियारिन गोड़, कामरेड नीरा बाई, कामरेड गीता बाई गोड़, कामरेड सम्मेलाल गोड़, कामरेड कृष्णा गोड़, कामरेड कन्हैया सिंह गोड, कामरेड मंगलू गोड़ उपरोक्त सभी को लाल सांफा (लाल गम्छा) देकर सम्मानित किया गया,
जिला सचिव कामरेड सत्य नारायण कमलेश ने रिर्पोटिंग करते हुये संबोधित किया देश दुनियां में घट रही विभिन्न राजनितिक घटनाओं की चर्चा करते हुये छत्तीसगढ़ राज्य और अपने जिले जाँजगीर चाम्पा का राजनितिक रिर्पोट प्रस्तुत करते हुये रिर्पोटिंग पर चर्चा करने के लिये सभी को आमंत्रित किया, तपश्चात वर्तमान जिला परिषद की बैठक करके सभी ब्राँचों के सचिवों के साथ चर्चा करके नया जिला परिषद के सदस्यों का चयन किया गया। जिला सचिव ने चयनित नये जिला परिषद सदस्यों का नाम सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों के बीच पढ़कर सर्मथन मांगा, सभी ने सर्वसम्मति से चयनित परिषद सदस्यों का सर्मथन किया। नये जिला परिषद सदस्यों ने कामरेड मुकेश वोहरा को जिला सचिव पद के लिये चुना एवं जिला सह. सचिव कामरेड चंद्रप्रकाश लावानिया व जिला कोषाध्यक्ष कामरेड सत्य नारायण कमलेश को बनाया गया। 21 सदस्यों का जिला परिषद बनाया गया, जिला कार्यकारणी का चयन अगामी नई जिला परिषद की बैठक में करने का निर्णय लिया गया। इस स्म्मेलन में 95 लोगों ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किये है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिये 100 से अधिक वयस्क लोगों ने एवं दर्जनों बच्चों ने रैली व सम्मेलन में भाग लिया,सम्मेलन का समापन जिले के सबसे वरिष्ठ कामरेड पूर्व जिला सचिव कामरेड संतुदास महंत और रायपुर के साथी डॉ० सोमदास गोस्वामी एवं नये जिला सचिव कामरेड मुकेश वोहरा के संबोधन से किया गया, सम्मेलन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी जिला सचिव कामरेड मुकेश बोहरा ने प्रदान की,,,।

About Santosh Kumar

Check Also

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन मामला: विधायक शकुन्तला सिंह को छानबीन समिति के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश

Khojkhbarchhattisgarh.com बलरामपुर-रामानुजगंजकलेक्टर कार्यालय (आदिवासी विकास), मुख्यालय ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता रायपुर बलरामपुर-रामानुजगंज (छ.ग.) से दिनांक …