Breaking News

रथ यात्रा में पत्रकारों पर हमले के विरोध में मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापनभुवनेश्वर, केसीएन

Khojkhbarchhattisgarh.com
खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता ओडिशा

  भुनेश्वर ओडिशा : रथ यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ हुए दुर्व्यवहार और हमले को लेकर आज भुवनेश्वर के पत्रकारों ने एकजुट होकर लोक सेवा भवन में माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब है कि हर वर्ष सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से भुवनेश्वर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रथ यात्रा की कवरेज के लिए पुरी ले जाया जाता है। लेकिन इस वर्ष यात्रा के दौरान पुरी में घेराबंदी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई और कुछ पत्रकारों पर हमला भी किया गया।

पत्रकारों ने मुख्यमंत्री का ध्यान इन गंभीर समस्याओं की ओर आकर्षित करते हुए कहा कि यह न केवल पत्रकारों के कार्यस्वतंत्रता का हनन है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विरुद्ध है।

मुख्यमंत्री श्री माझी ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए चर्चा की जाएगी और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पत्रकार श्री सनत मिश्रा, प्रद्युम्न कुमार मोहंती, भागवत त्रिपाठी, डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय, पार्थ सारथी जेना, किशोर मंगराज, देबकांत महापात्र, स्वरूप कुमार मोहंती, गजेंद्रनाथ बेहरा, सनातन डालाबेहरा, सुबोध कानूनगो, सूर्यकांति नायक, स्वदेश दाश और देबप्रसाद मोहंती प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

🔻 खोज खबर छत्तीसगढ़
🗓️ 01 जुलाई 2025
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट

About Santosh Kumar

Check Also

खरोरा बस स्टैंड की बदहाली: शहीद के नाम पर बनी जगह उपेक्षा की शिकार

Khojkhbarchhattisgarh.com ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता खरोरा खरोरा (छत्तीसगढ़), 17 सितम्बर।खरोरा नगर पंचायत क्षेत्र का शहीद …