राष्ट्रपति के नाम समस्त जिलाधीश को दिया ज्ञापन । कार्यवाही नहीं होने पर करेंगे उग्र प्रदर्शन

रायपुर : छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने प्रदेशभर के कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पत्र सौपा है जिसमे अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिकों को तत्काल प्रदेश से बाहर करने कहा है । पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ की बढ़ती आबादी में सीमित संसाधन का पहला अधिकार छत्तीसगढ़िया का है । प्रदेश में रोजगार , व्यवसाय , ठेकेदारी पर बाहरी लोगो का कब्जा बढ़ते जा रहा है जिसके कारण छत्तीसगढ़िया लोग अभी भी दोयम दर्जे में हैं ।
छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध सूदखोरी, जीएसटी टैक्स चोरी , नकली सामान , जुवा सट्टा , मिलावटी सामनों की बिक्री , नशीले सामनों की बिक्री जैसे अवैध गतिविधिया बढ़ रहा है । ये सब अपराध बाहर से आकर बसे व्यवसायियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है । छत्तीसगढ़ की जीडीपी को भी नुकशान पहुंचाया जा रहा है । छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना मूल निवासियों के हक अधिकार को संवैधानिक तौर तरीकों से प्राप्त करने लगातार मुखर रही है । राज्य गठन के बाद से पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा व्यवसाय करने छत्तीसगढ़ को सुरक्षित ठिकाना बना लिया है जिस तेजी से विदेशी नागरिकों की बसाहट बढ़ी है उसी तेजी से संसाधनों को लेकर सामाजिक अराजकता ने जन्म ले लिया है । इसी को ध्यान में रखते हुवे क्रान्ति सेना ने छत्तीसगढ़ की शांत वातावरण को बनाये रखने आज महामहिम राष्ट्रपति को हस्तक्षेप करने ज्ञापन सौपा ।

khojkhbarchhattisgarh hindi news