Breaking News

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा ने किया रक्तदान

Khojkhbarchhattisgarh.com

अग्रसेन भवन कोहका में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

ख़ोज ख़बर छत्तीसगढ संवाददाता तिल्दा-नेवरा

तिल्दा-नेवरा। अग्रवाल समाज के तत्वावधान में नया अग्रसेन भवन, कोहका में शुक्रवार को विशाल रक्तदान शिविर एवं हेल्थ मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में भगवान श्री 1008 महाराजा अग्रसेनजी की पूजा-अर्चना कर किया।

विशेष बात यह रही कि कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद डॉ. चंद्रकला खुमान वर्मा ने स्वयं रक्तदान कर समाज और नगरवासियों को प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि—
“रक्तदान महादान है। इससे न केवल किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है बल्कि यह स्वस्थ जीवन के लिए भी लाभकारी है। समाज के हर व्यक्ति को इस पवित्र कार्य में आगे आना चाहिए।”

इस शिविर में ओम हॉस्पिटल तिल्दा एवं सजग ब्लड सेंटर की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। साथ ही मेडिकल विशेषज्ञों की टीम ने ORTHO, GYNO, MD एवं NEURO विभाग से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं महिलाओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में शामिल सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित भी किया गया।

About Santosh Kumar

Check Also

कोसमंदा स्कूल में शिक्षा व्यवस्था की पोल खुली! निरीक्षण में शर्मनाक लापरवाही — 8 में से सिर्फ 1 शिक्षक उपस्थित, बच्चे बाहर खेलते मिले

Khojkhbarchhattisgarh.com विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 2 शिक्षकों और भोजन बनाने वाली समूह को जारी किया …