Breaking News

सशिम तरपोंगी में गजेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में नवीन आचार्यों का साक्षात्कार संपन्न

Khojkhbarchhattisgarh.com
खोज खबर छत्तीसगढ़ खरोरा रिपोर्टर रोहित वर्मा

खरोरा; ‌ शारदा शिक्षण समिति द्वारा संचालित सशिम तरपोंगी में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व नवीन आचार्यों का साक्षात्कार भारतीय ग्राम  तरपोंगी  जिला रायपुर के अध्यक्ष पुनाराम वर्मा कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा समिति के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा सहसचिव मेघा वर्मा कोषाध्यक्ष तुलसी राम वर्मा समिति सदस्य शिव हनुमंता विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी वर्मा वरिष्ठ दीदी संध्या महानन्दे के सानिध्य में पांच अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिया गया था उसमे से तीन नवीन आचार्यों का चयन किया गया।

About Santosh Kumar

Check Also

ग्राम माठ एवं खरोरा के किसान छह माह से परेशान – रेलवे प्रोजेक्ट और सड़क चौड़ीकरण बना मुसीबत का सबब

Khojkhbarchhattisgarh.com रेलवे प्रोजेक्ट्स और सड़क चौड़ीकरण के कारण किसानों की जमीनें प्रभावित हुई ख़ोज ख़बर …