
खरोरा; शारदा शिक्षण समिति द्वारा संचालित सशिम तरपोंगी में नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व नवीन आचार्यों का साक्षात्कार भारतीय ग्राम तरपोंगी जिला रायपुर के अध्यक्ष पुनाराम वर्मा कोषाध्यक्ष डोमार वर्मा समिति के अध्यक्ष गजेंद्र वर्मा सहसचिव मेघा वर्मा कोषाध्यक्ष तुलसी राम वर्मा समिति सदस्य शिव हनुमंता विद्यालय के प्रधानाचार्य तुलसी वर्मा वरिष्ठ दीदी संध्या महानन्दे के सानिध्य में पांच अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन दिया गया था उसमे से तीन नवीन आचार्यों का चयन किया गया।
khojkhbarchhattisgarh hindi news