
भानुप्रतापपुर : गोदावरी इस्पात आरी डोंगरी में कार्यरत भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के सदस्यों ने अपनी उचित दर, न्यायसंगत काम और वाजिब मांगों को लेकर बीते कई दिनों से आंदोलन छेड़ रखा है। लगातार प्रयासों के बावजूद प्रशासन या संबंधित औद्योगिक प्रबंधन द्वारा उनकी समस्याओं की अनदेखी की जा रही है।
अपनी मांगों को लेकर अब आंदोलन ने गंभीर रूप ले लिया है। संघ के सदस्यों ने भूख हड़ताल प्रारंभ कर दी है, जिससे स्थिति और भी चिंताजनक हो गई है। आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे पीछे नहीं हटेंगे।
इस बीच, शिवसेना के कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनरत परिवहन संघ के समर्थन में आवाज बुलंद की। शिवसेना ने भानुप्रतापपुर परिवहन संघ की सभी वाजिब मांगों का समर्थन करते हुए प्रशासन से अपील की है कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें और मजदूरों की मांगों को गंभीरता से लें।
शिवसेना नेताओं ने प्रशासन को चेताया कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो वे भी सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
संघ की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
परिवहन दरों का न्यायोचित निर्धारण
नियमित और उचित कार्य वितरण
श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा
भानुप्रतापपुर में यह आंदोलन धीरे-धीरे जन आंदोलन का रूप लेता दिख रहा है, और यदि प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो स्थिति और भी विकट हो सकती है।
khojkhbarchhattisgarh hindi news