
खोज खबर छत्तीसगढ़ संवाददाता
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर इस जुलाई एक बार फिर कला और संस्कृति की रंगीन छटा से सराबोर होने वाली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त नृत्य एवं संगीत महोत्सव “निम्बस 2025” का आयोजन इस वर्ष 19 से 20 जुलाई के बीच किया जा रहा है, जिसमें 200 से 300 से अधिक कलाकारों के भाग लेने की पुष्टि की गई है।
इस महोत्सव का आयोजन उत्कल रंगमंच, भुवनेश्वर में किया जाएगा और इसके मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री अंशुमान मिश्रा इस पूरे आयोजन की कमान संभालेंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संस्था “कलिंगायन त्योत्रिकम” द्वारा किया जा रहा है, जो पूर्व में बेंगलुरु और भुवनेश्वर जैसे शहरों में इस महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुकी है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 जुलाई रखी गई है, जिससे पहले कलाकारों को अपनी प्रविष्टियाँ सुनिश्चित करनी होंगी। निम्बस महोत्सव में हर साल की तरह इस बार भी भारतीय शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, आधुनिक नृत्य, साथ ही गायन और वाद्य संगीत की भव्य प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी।
यह आयोजन न केवल ओडिशा बल्कि देश-विदेश के कला प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों और दर्शकों को एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव मिलता है, जो उन्हें भारतीय संस्कृति की विविधता और गहराई से रूबरू कराता है।
निम्बस 2025 एक ऐसा मंच है जो उभरते और प्रतिष्ठित कलाकारों को एक साथ लाकर, कला के माध्यम से संवाद और सौहार्द का संदेश देता है। अगर आप कला प्रेमी हैं, तो इस कार्यक्रम को मिस करना नहीं चाहेंगे।

khojkhbarchhattisgarh hindi news