स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा, निर्देशों के प्रभावी पालन पर ज़ोर
📍 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायपुर – 01 अगस्त 2025

जिला रायपुर में दिनांक 01 अगस्त 2025 को प्रातः 11:00 बजे से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी की अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक CMHO कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य 29 एवं 30 जुलाई को हुई राज्य स्तरीय बैठक में प्राप्त निर्देशों के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था।
बैठक में अटल मॉनिटरिंग पोर्टल सहित समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विकासखंड/शहरी क्षेत्रवार प्रगति की समीक्षा की गई। इस बैठक में प्रमुख रूप से सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक, MCH अधीक्षक, समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, शहरी सामुदायिक केंद्रों के प्रभारी, जिला नोडल अधिकारी, अस्पताल सलाहकार, BPM, BDM, BETO, BAM, CPM, CAM, CDM, एवं अन्य संबद्ध अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
🔎 त्रैमासिक प्रगति रिपोर्ट (अप्रैल-जून 2025) की समीक्षा

समीक्षा में पाया गया कि कुछ कार्यक्रमों में प्रगति असंतोषजनक रही, विशेषकर मातृत्व स्वास्थ्य में जिले की स्थिति राज्य स्तर पर बेहतर नहीं रही। इस पर कार्यक्रम अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग और व्यवस्थित कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए गए।
📋 प्रमुख निर्देश एवं निर्णय:
सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समयसीमा में एंट्री अनिवार्य।
लक्ष्यों का तिमाही विभाजन कर रणनीतिक क्रियान्वयन।
स्वास्थ्य संस्थाओं में औषधियों की उपलब्धता, उपकरणों की क्रियाशीलता, एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने पर विशेष बल।
आधार बेस्ड अटेंडेंस अनिवार्य रूप से मंगलवार तक सभी नियमित एवं संविदा स्टाफ द्वारा दर्ज करने के निर्देश।
कार्यवाही विवरण दो दिवस में जारी करने हेतु स्थापना शाखा एवं डाटा शाखा को निर्देश।
⚠️ लापरवाही पर चेतावनी
बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया कि जो कर्मचारी या अधिकारी निर्धारित कार्यक्रमों की ऑनलाइन एंट्री नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. मिथिलेश चौधरी ने निर्देशित किया कि राज्य स्तर से मिले प्रत्येक निर्देश का अक्षरशः पालन किया जाए और हर खंड चिकित्सा अधिकारी को अपनी क्षेत्रीय जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते हुए निरंतर प्रगति बनाए रखनी होगी।
🖋️ संवाददाता: खोज खबर छत्तीसगढ़ ब्यूरो, रायपुर
📅 प्रकाशन हेतु दिनांक: 02 अगस्त 2025
📞 सम्पर्क: khojkhbarchhattisgarh.com | WhatsApp: 7489208657

khojkhbarchhattisgarh hindi news