Breaking News

*ओवहर ब्रिज के घटिया निर्माण कार्य ट्रैफिक असुविधा के विरोध में कांग्रेसियों ने आंदोलन करने की मांग*

Khojkhbarchhattisgarh.com

*ओवहर ब्रिज के घटिया निर्माण कार्य ट्रैफिक असुविधा के विरोध में कांग्रेसियों ने आंदोलन करने की मांग*

*काँग्रेसियों ने ओवरब्रिज के रुके हुए कार्य का निरीक्षण किया*

रिपोर्टर पवन बघेल

तिल्दा-नेवर : खरोरा से सिमगा जाने वाले इकलौते राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेलवे के ओवरब्रिज को मौत का फ्लाईओवर कहा जाने लगा था। भारी जनाक्रोश के बाद, पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके इस ब्रिज की मरम्मत का कार्य तो शुरू हो गया, मगर एक माह से अधिक समय आवागमन पूरी तरह अवरुद्ध होने के बावजूद कार्य की प्रगति नहीं दिखाई दे रही है। इसी के चलते जिला कांग्रेस कमेटी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने आकस्मिक निरीक्षण करने के बाद रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की और घटिया निर्माण व ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होने के लिए, रेलवे के अधिकारियों व ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है।
उल्लेखनीय है, कि इस ओवरब्रिज के लोकार्पण से पहले ही इसका भारी भरकम बीम गिर गया था। फिर लोकार्पण के कुछ समय के बाद ही क्षतिग्रस्त होने वाला यह ब्रिज जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। मरम्मत कार्य के सर्वे और निरीक्षण की टीम में पहुँचे जिला काँग्रेस महामंत्री विजय हरिरामानी ने कहा, कि हमारे निरन्तर विरोध के बाद जर्जर ब्रिज का नवीनीकरण तो शुरू हो गया, मगर इस तरह के घटिया निर्माण के द्वारा आम जनता की जिंदगी से खिलवाड़ की जा रही है। साथ ही गर्मी व अन्य वजह से एक्सपांशन के लिए छोड़ी गई गैप को कांक्रीट से भरकर छोड़ दिया गया है। पानी तराई के अभाव में कांक्रीट की मजबूती भी विश्वसनीय नहीं है। इधर जिला उपाध्यक्ष सुनील सोनी व देवा टण्डन ने एक महीना से अधिक समय से आवागमन अवरुद्ध करके छोटी-संकरी गलियों से भारी वाहनों को घुमाकर भेजने के लिए बाध्य करने पर नाराजगी जताई है।
इधर कांग्रेस की सर्वे टीम ने जब रेलवे अधिकारियों से मुलाकात करने का प्रयास किया, तो एस एस इ वर्क्स अधिकारी चंद्राकर से बात की, तो कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कार्य की क्वालिटी औऱ समय-अवधि या ठेकेदार के बारे में कोई भी जानकारी देने के लिए बाध्य नहीं हूँ।
अंत में अधिकारी सुमन झा ने एक दिन में पूर्ण जानकारी देने का आश्वासन दिया। टीम ने 2 दिन में उचित कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने की बात की है। टीम में मनोहर भोजवानी, लक्ष्मी नारायण वर्मा, अजितेश शर्मा, विनोद शर्मा, अनूप रवानी, कैलाश गाँधी, गोवर्धन यदु व अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

About Santosh Kumar

Check Also

दबंगो की दादागिरी के कारण अपनी ही जमीन में क़ृषि कार्य करने से वंचित*

Khojkhbarchhattisgarh.com*झूठे केश में फ़साने व गोली मार देने की धमकी से राधेश्याम व उसका परिवार …