Breaking News

मनेंद्रगढ़ – विश्व टीबी दिवस के अवसर पर संजय सिंह केंद्रीय चिकित्सालय सीएमओ ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया

Khojkhbarchhattisgarh.com

*विश्व टीबी दिवस के अवसर पर केंद्रीय चिकित्सालय सीएमओ ने जागरूकता रैली का आयोजन किया*

मनेंद्रगढ़ – विश्व टीबी दिवस के अवसर पर संजय सिंह केंद्रीय चिकित्सालय सीएमओ ने एक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस रैली का उद्देश्य लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करना और इसके प्रति लोगों में संवेदनशीलता पैदा करना था¹।

रैली में स्वास्थ्य विभाग केअधिकारी,चिकित्सक,नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं और स्थानीय निवासी शामिल हुए। रैली के दौरान, प्रतिभागियों ने टीबी के बारे में जानकारी देने वाले पोस्टर और बैनर लेकर चले।

केंद्रीय चिकित्सालय सीएमओ संजय सिंह ने कहा, “टीबी एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसका इलाज संभव है। हमें लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा ताकि वे इसके लक्षणों को पहचान सकें और समय पर इलाज करा सकें।”

केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ के डॉक्टरों, कर्मचारियों, नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं एवं अन्य स्थानीय निवासी द्वारा टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ ली गई,

वार्ड पार्षद श्री स्वप्निल सिन्हा द्वारा एक टीबी विजेता को सम्मानित किया गया। डॉ सुमन पाल ने टीबी के कारण, लक्षण और उपचार पर प्रकाश डाला। डॉ लवलेश गुप्ता ने विश्व टीबी दिवस के महत्व और इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के बारे में बताया। वार्ड पार्षद श्री स्वप्निल सिन्हा ने दिवस के बारे में अपने विचार साझा किए और इस बीमारी को खत्म करने के लिए 100 दिनों के विशेष अभियान के दौरान केंद्रीय अस्पताल मनेंद्रगढ़ द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की।

इस अवसर पर, स्वास्थ्य विभाग ने टीबी के रोगियों के लिए नि:शुल्क इलाज और जांच की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की।

About Santosh Kumar

Check Also

अभनपुर में बड़ी कार्यवाही: आरा मिल में भरपूर मात्रा में प्रतिबंधित लकड़ी पाया गया जिन्हे सिंघम की टीम के द्वारा जप्त किया गया

Khojkhbarchhattisgarh.com वन मंडल आधिकारी रायपुर श्री लोकनाथ पटेल एवं संयुक्त डीएफओ श्री विश्वनाथ मुखर्जी के …