Breaking News

ग्राम पंचायत गोरदी  ग्रामवासियों के लिए कमलेश यदु भागीरथी बने

Khojkhbarchhattisgarh.com

ग्राम पंचायत गोरदी  ग्रामवासियों के लिए कमलेश यदु भागीरथी बने

संवाददाता संतोष कुमार यदु

  बलौदा बाजार ‌भाटापारा जिला के सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्रामपंचायत गोरदी में बढ़ते भीषण गर्मी में गांव के सभी हैंडपंपों व बोरवेल का वाटर लेवल डाउन होने से गांव के लोग पानी की समस्या से जूझ रहा है जिसे देखते हुए सरपंच प्रत्याशी कमलेश्वर यादव ने अपने ट्रैक्टर में ड्राम में पानी भरकर गांव के लोगों के प्यास बुझाने का प्रयास कर रहा है इस कार्य के लिए गांव के युवा वर्ग कमलेश्वर यादव के कार्य से प्रभावित होकर उन्होंने भी  साथ दिया आज भीषण गर्मी के चलते हैं लोग एक-एक बूंद  पानी के प्यासे हैं जिसके प्यास बुझाने का काम कर रहे हैं कमलेश्वर यादव ने लोगों को जागरुक कर संदेश दिया है कि पशु पक्षी व मनुष्यों के लिए गर्मी के दिनों में पानी की व्यवस्था जरूर करें कोई भी व्यक्ति प्यास ना रहे प्याऊ घर खोले   मटके में पानी भरकर जरूर रखें अपने घरों में भी बाल्टिया डब्बे में पानी भरकर रखें जिससे पशु पक्षी भी पी सके इस कार्य को देखकर गांव के लोगों ने जागरुक होकर आभार व्यक्त किया

About Santosh Kumar

Check Also

गणेश झांकी कार्यक्रम में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी एवं छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना की संयुक्त भागीदारी

Khojkhbarchhattisgarh.com